छात्राओ का राह चलना दुश्वार
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_957.html
जौनपुर । मछलीशहर कस्बे में शोहदों का आतंक बढ़ता जा रहा है वे खुलेआम छेड़खानी कर पुलिस को चुनौती दे रहे है। योगी सरकार सत्ता में आयी तो एंटी रोमियो दल बनाया गया जैसे महिलाओ में एक शसक्तिकरण दिखाई दिया, हर कदम पर महिलाये व् वालिकायंे निडर होकर चलना सोचा लेकिन महिलाओ के लिए यह कदम मील का पत्थर मानते हुए सड़क पर सफर करती रही लेकिन एन्टी रोमियो के फुस्सः होते ही कई जगहों पर छेड़खानी का मामला प्रकाश में आ रहा हैं । फौजदार इंटर कालेज में हर दिन छुट्टी होते ही मार्केट से लेकर रोडवेज, देवनगर से मुगराबादशाहपुर चैराहे तक इन शोहदों का जमावड़ा लगा रहता है । कभी मोटरसाइकिल से हवाई करतब दिखाते बालिकाओ के बगल से निकलते है तो मनबढ़ई ऐसी है की सरेआम बालिकाओ पर फब्तियां कसते हुए परेशान करते रहते ह,ैं कभी बालिकाओ को धक्का दिया, कभी रस्ते में रोककर सरेआम अश्लील हरकत पर उतारू होजाते है देव नगर मुहल्ले में स्थित पब्लिक चिल्ड्रन स्कूल छात्राओ व अन्य बालिकाओ को आयेदिन यह शोहदे परेशांन करते रहते हैं । क्षेत्र के संभ्रांत नागरिको का कहना है की प्रशासन को इन मनबढ़ लड़को पर नकेल कसना चाहिए जिससे बालिकाओ को स्कूल निडर होकर भेजा ।