काटा प्रधान का दोनों कान, गिरफ्तार

  जौनपुर । बरसठी थानांतर्गत  कारो गांव में चचेरे भाई ने अपने प्रधान भाई का मामूली विवाद में दोनो कान काट लिया। जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रधान की शिकायत पर बरसठी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताते है कि राज शेखर उर्फ राजू पुत्र इनर जीत यादव गहरपुर कारो  को तीन वर्ष पूर्व उसके चचरे भाई दूधनाथ यादव जो वर्तमान में कारो के प्रधान है किसी विवाद को लेकर लोहे के राड से मार दिए थे। राजू अपना इलाज करता रहा। कल शाम को जब प्रधानअपने अन्य साथियों के साथ शक्तेशगढ़ मिर्जापुर गुरुपूर्णिमा पर दर्शनके लिए जाने के लिए तैयार हो रहे थे, तभी राजू  ने दौड़ाकर प्रधान का कान काट लिया। प्रधान के अन्य साथियों ने किसी तरह बीच बचाव किया, तभी प्रधान फिर राजू से भीड़ गये। मौका पाकर राजू ने प्रधान का दूसरा कान भी काट लिया। प्रधान की सूचना पर पहुंची बरसठी पुलिस ने राजू को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में राजू ने बताया कि प्रधान दूधनाथ यादव के कारण मेरा पूरा जीवन बर्बादहो गया । जिसके फलस्वरूप मैं यह कदम उठाया, पुलिस ने राजू के खिलाफ 223 , 326 की धाराओं में जेल भेज दिया।

Related

news 1981635467465217785

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item