डाक्टर की लापरवाही से युवक की मौत

जौनपुर ।  डाक्टर की लापरवाही व गलत तरीके से आपरेशन के कारण  एक युवक  की मौत हो गयी।  जानकारी के अनुसार मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के खजुरहट गाँव  निवासी समय लाल  विश्वकर्मा कुछ दिन पूर्व  कस्बे के एक निजी चिकित्सक के यहाँ फोड़े  का आपरेशन  कराया था।  आरोप है की उक्त चिकित्सक ने आपरेशन ठीक  से नहीं किया जिससे मरीज  की हालत  दिन पर दिन बिगड़ती  गई आनन्  फानन  में परिजनों  ने इलाहाबाद  में स्वरूपरानी  अस्पताल  में भर्ती  कर दिया । इलाज करने दौरान  वहां के चिकित्सक ने कहा  की आपरेशन  ठीक से न होने के कारण. इनको बचाना मुश्किल  है , इनका मर्ज  कैंसर का रूप  लेलिया है परिजन वहां  से घर लाये  बीती रात  मरीज की मौत हो गयी।  यदि इन झोलाछाप  के ऊपर   कानूनी  शिकंजा  न कसा  गया तो इनकी मनमानी  से आयेदिन ऐसी  ही मौते  होती रहेगी , शासन व प्रशासन   को इन झोलाछाप  डाक्टरों पर यदि अंकुश न लगाया  गया तो ये आयेदिन ऐसे ही मरीजों  के साथ खिलवाड़ करते रहेंगे।

Related

news 7407348511237036056

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item