हर-हर महादेव के जयकारे से गूंज उठा त्रिलोचन महादेव
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_826.html
जौनपुर। त्रिलोचन महादेव स्थित प्राचीन व ऐतिहासिक
शिव मंदिर पर सावन माह के पहले दिन शनिवार को डीएम अरविन्द मलप्पा बंगारी
और एसपी दिनेश पाल सिंह समेत हजारों कांवरियों व शिवभक्तों ने जलाभिषेक कर
पूजन-अर्चन किया।मंदिर के महन्त ओंमकार गिरी ने डीएम और एसपी को
मंत्रोउच्चारण करके पूजन-अर्चन करवाया।इस दौरान त्रिलोचन महादेव मंदिर
परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली।डीएम श्री बंगारी ने
व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुराग वर्मा से पूछा की व्यापार मंडल की तरफ से क्या
व्यवस्था है तो श्री वर्मा ने बताया कि कांवरियों सहित शिव भक्तों के लिए
निःशुल्क स्वास्थ सेवा शिविर का व्यवस्था किया गया है।श्री वर्मा ने
मंदिर के पास बने जर्जर तालाब के सौन्दर्यीकरण के लिए डीएम से बात की तो
डीएम महोदय ने शीघ्र बनवाने का आश्वासन दिया।डीएम ने मंदिर परिसर को
पाॅलीथिन मुक्त बनाने का आदेश एसडीएम केराकत मंगलेश दूबे को दिया।कहा मंदिर
परिसर के बाहर चारों तरफ कूड़ेदान का बन्दोबस्त किया जाए।एसपी दिनेश पाल
सिंह ने मंदिर पर सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिसकर्मी लगाने
की बात कही।मंदिर परिसर में लगे सभी दुकानों को उचित स्थान पर लगाने का
आदेश दिया।श्री सिंह ने मंदिर प्रबंधक मुरलीधर गिरी को निर्देशित किया कि
किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।इसके लिए प्रशासन चुस्त-दुरूस्त रहना
चाहिए।कांवरियों एवं भक्तों को मंदिर में आने व जाने का मार्ग अलग-अलग
हो।इस बात का ध्यान रहे कि किसी द्घार पर भीड़ एकत्र न हो।मंदिर के दो सौ
मीटर पहले बैरीकेडिंग भी लग जाना चाहिए।इस मौके पर एसडीएम मंगलेश दूबे,सीओ
सीटी नृपेन्द्र कुमार,ब्लाक प्रमुख संदीप सिंह,जलालपुर थानाध्यक्ष
देवतानन्द सिंह,मुरलीधर गिरी,रविशंकर सिंह,चन्दन सेठ, जय प्रकाश
सिंह,रामचन्दर सिंह,राजकुमार अग्रहरी,पवन गुप्ता समेत क्षेत्र के सम्मानित
लोग मौजूद रहे।