देशी शराब के साथ दो गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_763.html
जलालपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पराऊगंज चौकी प्रभारी ने बृहस्पतिवार के दिन
देशी शराब बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया है ।
बताते
हैं कि चौकी प्रभारी संतोष पाठक को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि पराऊगंज
बाजार के समीप कुछ लोग अवैध रूप से देसी शराब बेच रहे हैं सूचना मिलते ही
चौकी इंचार्ज मय फोर्स मौके पर पहुंचकर दो लोगों को 130 शीशी देसी शराब के
साथ गिरफ्तार कर थाने ले आए पूछताछ में दोनों ने अपना नाम सुधाकर यादव
पुत्र मुन्नीलाल निवासी महुआरी तथा सूरज गौतम पुत्र रामआसरे गौतम निवासी
विश्वपूरी थाना मछली शहर जौनपुर बताया पुलिस ने दोनो को आबकारी एक्ट के तहत
गिरफ्तार कर चालान इस न्यायालय भेज दिया।