सच का आईना दिखाया शिराज ए हिन्द ने :आदित्य सिंह भारद्वाज
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_748.html
दो साल पहले 10 अगस्त 2016 को टी.डी कॉलेज बम कांड में सत्ता
पक्ष के दबाव में पुलिस ने फ़र्ज़ी रूप से आदित्य सिंह भारद्वाज को गिरफ्तार
कर लिया था एवं हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा कर जेल भेज
दिया। सबसे पहले शिराज ए हिन्द ने ही घटना की सही जानकारी को कवर किया और
बेबाकी से अपने पोर्टल के माध्यम से जनता के बीच रखा।
जिस प्रकार से रिपोर्टिंग अन्य अख़बार में निकली की भोर के समय
पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा वहीं इस वेब पोर्टल ने अपनी रिपोर्टिंग के
माध्यम से घटना को कवर करते हुए फ़र्ज़ी खबरों की पोल खोल दी।
पत्रकारिता में निष्पक्ष रूप से रिपोर्टिंग जिससे लोगों का
इसपर विश्वास बना और लोकतंत्र के चौथे स्तब्ध को हमेशा मजबूती देने के लिए
शिराज ऐ हिन्द प्रतिबद्ध है।