बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त

जौनपुर। जिले में लगातार तीन दिनों से सक्रिय हुए मानसून की वजह से झमाझम बारिश हुई। इससे सामान्य जनजीवन बाधित हो गया। गुरुवार को भी बारिश पूरे दिन रुक-रुक कर होती रही। भोर से ही बारिश जो शुरू हुई थमने की नाम ही नहीं ले रही थी। जिले के लगभग सभी क्षेत्रों में बारिश हुई जिससे शहर से लेकर गांवों तक में कीचड़ का साम्राज्य फैल गया। इसकी वजह से सड़कों पर जबरदस्त जलजमाव हो गया। इससे यह झील व तालाब में तब्दील हो गई। हालात थे कि बारिश व कीचड़ की वजह से लोगों का घरों से निकलना तक दूभर हो गया। शहर में भी जगह-जगह पानी भर जाने से लोगों का चलना तक दुश्वार हो गया। इसमें सड़कों पर बने गड्ढों आदि में लोग किसी तरह गिरते-पड़ते पार हुए। बारिश के बाद एक तरफ किसान खेतों में धान की रोपाई आदि के काम में युद्धस्तर पर जुट गए हैं। किसान पूरी तरह से खेतों की तरफ रूख कर दिए हैं।

Related

featured 4819029732463526053

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item