हुक्मरान व अफसरान द्वारा किए गए हर अच्छे-बुरे काम को लोगों तक पहुंचाता है शिराज़ ए हिन्द डॉट कॉम : संजय यादव एडवोकेट
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_659.html
जौनपुर
के एक छोर पर, एक ऐसे मोहल्ले में जहाँ मिट्टी की कच्ची सड़कें हैं, जहाँ
बिजली आती जाती रहती है, जहाँ से थोड़ी दूर पर खेत खलिहान शुरू हो जाते हैं,
वहां एक पुराना सफ़ेद घर है. वहां पिछले पाँच वर्ष (www.shirazehind.com ) शुरू हुआ था.
प्रमुख संपादक राजेश श्रीवास्तव की अगुवाई में www.shirazehind.com
का जन्म इस सोच के साथ हुआ कि जिले कई प्रतिशत लोग बाहर रहते हैं, तो जिले
काअपना कोई वेबसाइट क्यूँ नहीं? भारत इतनी रफ़्तार से बदल रहा है, एक नए
ढंग से सोच रहा है, नए सपने देख रहा है, लेकिन ये सोच शहरी अख़बारों में
क्यूँ जगह नहीं पाती? शायद इसलिए कि शिराज़ ए हिन्द डॉट कॉम की स्थापना
किया।
पाँचवी वर्षगाँठ पर
सपा नेता संजय यादव एडवोकेट ने कहा कि शिराज़ ए हिन्द डॉट कॉम की निष्पक्ष
पत्रकारिता लगातार जारी है। लोग आज शिराज़ ए हिन्द डॉट कॉम भी से काफी
उम्मीद करते हैं। किसी भी बड़े मुद्दे पर शिराज़ ए हिन्द डॉट कॉम निडर होकर न
केवल पाठकों को सच के वाकिफ करता है, बल्कि हुक्मरान व अफसरान द्वारा किए
गए हर अच्छे-बुरे काम को लोगों तक पहुंचाता है। यह वाकई काबिल-ए-तारीफ हैं।
कई बार शिराज़ ए हिन्द डॉट कॉम द्वारा लिखे गए सच की सरकार व प्रशासन
अलोचना करता है, लेकिन पाठकों के बीच इसकी काफी सराहनाहोती है। आज जिले
का शिराज़ ए हिन्द डॉट कॉम ही एक ऐसा पोर्टल है, जिसने हर घटना और मुद्दे
को बड़ी ही बेबाकी के साथ लोगों को समाचार दिया है। निष्पक्षता और
वस्तुपरकता के मूल्यों से कभी समझौता नहीं किया. मैं www.shirazehind.com और उसके टीम को 5 साल सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर बधाई और उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।