अपराधी बेखौैैैफ, लूटेरो का सूराग नही
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_639.html
जौनपुर। जिले मे अपराधियो के हौसले बढ़ते जा रहे है और वे आये दिन अपने कारनामो को अजाम दे रहे है, चाहे दिन दहाड़े गोलिया चलाकर दहशत व्याप्त करने का का मामला हो अथवा लूट और छिनैती की घटना को अजाम देना हो बदमाशो में पुलिस प्रशासन का जरा सा भी खौफ नही है। बरसठी थाना क्षेत्र के दताव गांव के पास एक फाइनेंशियल कम्पनी के फील्ड स्टाफ से सरे राह हुई लाखो की लूट में पुलिस के हाथ दूसरे दिन भी खाली रहे बदमाशो का सूराग नही लगा । ज्ञात हो कि ओम प्रकाश पुत्र भाई लाल निवासी याकूबपुर थाना उतराव जनपद इलाहाबाद भारत फाइनेंशियल इनक्लोजर कम्पनी मछलीशहर ब्रांच में फील्ड स्टाफ पद पर तैनात है। कम्पनी के ग्राहकों से लगभग सत्तासी हजार रुपये नगद वसूली कर अपनी बाइक से वापस पैसा जमा करने मछलीशहर ब्रांच जा रहा था । कि रास्ते मे दताव गांव के पास नहर की पुलिया पर बैठे तीन अज्ञात दबंग बदमाशों ने ओम प्रकाश पर अचानक लाठी डंडे से हमला कर दिया इस अप्रत्याशित घटना से ओम प्रकाश मोटर सायकल से अपना नियंत्रण खो बैठा एव लड़खड़ा कर सड़क पर गिर गया मौके का फायदा उठा कर बदमाशो ने ओम प्रकाश की काले रंग की बैग जिसमे 87 हजार नगद, एक सैमसंग का मोबाईल व एक सैमसंग गैलेक्सी टैबलेट लेकर फरार हो गए। पच्चीस मिनट बाद गुजर रहे एक राहगीर के मोबाईल से सौ नम्बर पुलिस को सूचना दिया, । क्षेत्राधिकारी मडियाहू रामभुवन यादव, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय रॉय घटना स्थल पहुँचे, पुलिस देर रात तक अंधेरे में हाथ - पांव मारती रही लेकिन दूसरे दिन गरूवार को भी बदमाशो का सुराग नहीं लग सका।