ट्रेलर- डीसीएम मे भिड़न्त , दो घायल
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_559.html
जौनपुर। बदलापुर से लखनऊ सड़क पर सिंगरामऊ साढ़ापुर मोड़ के पास तेज रफ्तार डीसीएम ने साइड लेने के चक्कर में ट्रेलर के पिछले हिस्से में धक्का मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार था कि ट्रेलर का पिछला टायर निकल गया। गैस एसेसरीज लदा डीसीएम भी सड़क के किनारे पलट गया, जिसमें ट्रेलर व डीसीएम चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। बताते है कि बुधवार की देर रात गैस एसेसरीज लादकर एक डीसीएम सुल्तानपुर से जौनपुर की तरफ तेज रफ्तार से आ रही थी। सिंगरामऊ साढापुर मोड़ के पास जौनपुर की तरफ से आ रहे सरिया लदी ट्रेलर से पास लेने के चक्कर में डीसीएम ने ट्रेलर के पिछले हिस्से में टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर के पिछले हिस्से के परखचे उड़ गए और पीछे का पहिया निकल गया। वहीं डीसीएम भी सड़क के किनारे अनियंत्रित होकर पलट गया। डीसीएम भी पूरी तरफ क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंची ग्रामीणों ने दोनों चालकों को बाहर निकाला। वह गंभीर रूप से घायल थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर में भर्ती कराया ।