निकाली जागरुकता रैली, बांटा थैला
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_527.html
जौनपुर । रोटरी क्लब के तत्वावधान में ‘पाॅलिथिन हटाओ थैला अपनाओ’ जागरुकता रैली निकाली गयी। यह रैली सुतहट्टी बाजार से प्रारम्भ हुयी जो सब्जी मण्डी, कोतवाली चैराहा, चहारसू चैराहा, शाही पुल होते हुए ओलन्दगंज में समाप्त हुयी। इस दौरान रोटरी क्लब द्वारा राह चलते हुए महिलाओं, पुरुषो दुकानदार, ठेले वाले एवं सब्जी वालों को कपड़े के थैले बाटे गये। संस्था के सदस्य जनमानस को बताते रहे कि घर से निकलते समय थैला लेकर चले ताकि पाॅलिथीन को पूर्ण रुप से खत्म किया जा सके। अध्यक्ष रवि मिगलानी ने बताया कि प्लास्टिक की थैलियों में भरकर जो लोग कूड़ा करकट फेंक देते हैं उसे राह चलते पशु पाॅलिथीन सहित खा लेते है जो कि बहुत ही नुकशानदेह है साथ ही नाली एवं नदियों को भी पाॅलिथीन जाम करती है। मनीष चन्द्रा, प्रदीप सिंह, श्याम वर्मा, विशाल गुप्ता, अमित पाण्डेय, देवेन्द्र सिंह, संजय जायसवाल, संदीप पाण्डे, अनिल गुप्ता, के.के. मिश्रा, अजय गुप्ता, शिवांशु श्रीवास्तव, अरविन्द बैंकर, संदीप गुप्ता, देवेश वैश्य, जगदीश मौर्य, श्वेताभ रंजन श्रीवास्तव, विवेक सेठी, अभिषेक गुप्ता, संजय बैंकर, डा. एस.के. सिंह, अलिखेश श्रीवास्तव, तरनजीत सिंह, निशाकान्त द्विवेदी, मनोज तिवारी, नितीन जायसवाल, देवेश श्रीवास्तव, संजीव यादव, संजय जेडवानी, अरशद कुरैशी का सहयोग रहा।