विश्वास का दूसरा नाम है शिराज ए हिन्द डाॅट काम: फसल हसन
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_496.html
जौनपुर। कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश कोवाडिनेटर फैसल हसन तबरेज ने कहा कि विश्वास का नाम ही शिराज ए हिन्द डाॅट काम । पांच वर्ष पूरा होने पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह न्यूज पोर्टल निष्पक्ष निर्भीक तरीके से खबर को पोस्ट करके पाठको दिलो अपनी एक अलग जगह बना लिया है। शिराज ए हिन्द डाॅट काम की खबरो से सैकड़ो मजलूमो दबे कुचलो को न्याय मिला है। हम लोग चुनावो की गतिविधियां और चुनाव परिणाम घर बैठे इस न्यूज प्लेटफार्म से लेते है। उन्होने पूरी टीम को बधाईयां देते हुए आशा व्यक्त किया है कि इसी तरह से आगे भी बेबाक तरीके पत्रकारिता करते हुए दबे कुचले लोगो की आवाज बनकर उन्हे न्याय दिलाने का काम करता रहेगा।