देश ही नही विदेशो तक पहुंचती है शिराज ए हिन्द डाॅट काम की खबरे: अशोक सिंह
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_465.html
जौनपुर। मुंबई के प्रमुख उद्योगपति व बसपा नेता अशोक सिंह ने शिराज ए हिन्द डाॅट काम को पांच वर्ष पूरा होने पर पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि मैं अपने व्यापार के सिलसिले में मुंबई और विदेशो में रहता हूं शिराज ए हिन्द डाॅट काम के माध्यम से मुझे जिले की हर गतिविधियां जानकारी मिलती रहती है। हमारे जैसे लाखो लोगो को शिराज ए हिन्द डाॅट काम अपने जिले की पल पल की खबरे मिलती रहती है। एक बार फिर से शिराज ए हिन्द डाॅट काम को हार्दिक बधाईयां।