तथाकथित शिक्षा माफियाओं के चलते नहीं मिली धरना की अनुमति :संतोष सिंह

जौनपुर। आगामी 28 जुलाई को डीआईओएस कार्यालय के समक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ को धरना-प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिली। प्रशासन के इस रवैए को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए शिक्षक नेताओं ने कड़ा एतराज जताया है। संघ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को इस संबंध में बैठक हुई। श्री सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में संघ की संबंधित जिला इकाई द्वारा डीआईओएस कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जाना है। ऐसे में प्रशासन द्वारा यहां अनुमति न दिया जाना समझ से परे है। उन्होंने आक्रोश जताते हुए आरोप लगाया कि यह कुछ तथाकथित शिक्षा माफियाओं की मंशा के मुताबिक हुआ है। अन्य शिक्षक नेताओं ने अनुमति देने से इंकार करने पर जिला प्रशासन को संवेदनहीन बताते हुए भ‌र्त्सना की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस रवैए का विरोध करते हुए संघ शिक्षकों के हित के लिए अपना संघर्ष और तेज करेगा। जिला मंत्री रमाशंकर पाठक ने आगामी नौ अगस्त को क्रांति दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित विरोध प्रदर्शन को ऐतिहासिक बनाने पर बल दिया। इस मौके पर डा.अक्षयवर नाथ द्विवेदी, अनिल कुमार उपाध्याय, शाहिद नईम, ईश्वर लाल यादव, समरजीत ¨सह, शंकराचार्य तिवारी, डा.रमेश सिंह, आनंद श्रीवास्तव, राजेश त्रिपाठी, अजय मिश्र, सोम वर्मा आदि शिक्षक नेता मौजूद रहे। 

Related

featured 1980495414549514276

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item