सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_383.html
जौनपुर। मीरगंज थाना क्षेत्र के बभनियांव पेट्रोल पंप के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार गभीर रूप से घायल हो गया उसे चिकित्सको ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताते है कि मछली शहर थाना क्षेत्र ग्राम कोढा निवासी 20 वर्षीय गोविंद कुमार बिंद, 24 वर्षीय रबींद्र व 22 वर्षीय संदीप एक ही बाइक से जंघई टिकट लेने के लिए गए थे । वहां से वापस आते समय बभनियांव पेट्रोल पंप के पास बाइक असंतुलित होकर साइकिल में टक्कर मारते हुए बीच सड़क पर जा गिरे, जिससे गोविंद कुमार बुरी तरह घायल हो गए जबकि अन्य दो लोग बाल बाल बच गए। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर ले आया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालात नाजुक देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।