पतंजलि योग परिवार ने मनाया गुरू पूर्णिमा का पर्व, किया यज्ञ पूजन
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_380.html
जौनपुर।
गुरू व शिष्य के आत्मीय रिश्तों को युगों-युगों तक जुड़े रहने के लिये भारत
की खूबसूरत आध्यात्मिक परम्परा की संवाहक गुरू पूर्णिमा पर योग गुरू बाबा
रामदेव के योग साधकों द्वारा सैकड़ों योग कक्षाओं के साथ अनेकों स्थानों पर
योग और यज्ञ को कराते हुये अपने स्वामी जी के चरणों में नतमस्तक होते हुये
उनके लम्बे जीवन के लिये मनोकामना किया गया। नगर के चहारसू चौराहे के पास
स्थित आर्य समाज मन्दिर में यज्ञ कराते हुये आचार्य देवेन्द्रनाथ
श्रीवास्तव ने बताया कि पूरी दुनिया में गुरू पूर्णिमा एक ऐसा अनोखा पर्व
है जहां हर व्यक्ति को एक आध्यात्मिक शक्ति से जुड़कर खुद के साथ दूसरों को
भी परोपकार के भाव में जीने की प्रेरणा देता है। भारत स्वाभिमान के प्रभारी
शशिभूषण ने बताया कि इस बार हर घर से कम से कम एक व्यक्ति को योग शिक्षक
का प्रशिक्षण देने के लिये आगामी 2 से 26 अक्टूबर तक 25 दिवसीय योग
प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मनोज अग्रहरी व जितेन्द्र यादव
ने योग को ग्रामीण क्षेत्रों में जन-जन तक पहुंचाने के लिये हर संभव प्रयास
करने का संकल्प लिया। पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी कृष्ण मुरारी आर्य
ने योग कक्षाओं की संख्याओं को विस्तारित करते हुये उसे आदर्श योग कक्षाओं
में रूपांतरित करने हेतु योग शिक्षकों को निर्देश दिया। महिला पतंजलि योग
समिति की प्रभारी ममता भट्ट ने महिलाओं को योग से जोड़कर पूरे परिवार को
स्वस्थ व खुशहाल बनाने के लिये लोगों को संकल्पित किया। इस अवसर पर प्रो.
वीडी शर्मा, सदर प्रभारी शिवपूजन योगी, गरिमा सिंह, संजय श्रीवास्तव, जगदीश
योगी, राज योगी, कुलदीप योगी, विकास योगी, डा. ध्रुवराज योगी, विपिन योगी,
संतोष योगी, मोनू यदुवंशी, डा. चन्द्रसेन योगी, शैलेश चतुर्वेदी,
प्रेमचन्द योगी सहित तमाम साधक उपस्थित रहे। अन्त में पतंजलि योग समिति के
सह राज्य प्रभारी अचल हरीमूर्ति ने सभी के प्रति आभार जताया।