दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का शुभारंभ
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_294.html
जौनपुर । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रामजी पाण्डेय ने बताया कि जिला महिला चिकित्सालय में मुख्य विकास अधिकारी आलोक सिंह द्वारा सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का शुभारंभ बच्चों को ओ.आर.एस. घोल पिलाकर किया गया। उन्होंने बताया कि दस्त के कारण बच्चों को होने वाली मौतों को रोकने के लिए 27 जुलाई से 9 अगस्त के मध्य जिले में सघन दस्त पखवारा चलाया जाएगा। 10 प्रतिशत बच्चों की मौत दस्त के कारण होती है। माता-पिता के ध्यान न देने के कारण बच्चों की हालत खराब हो जाती है और समय से इलाज न होने केे कारण मौत भी हो सकती है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़े के दौरान से 0-5 वर्ष तक की उम्र के बच्चों के घर पर ओ.आर.एस पैकेट आशा द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा एवं ओ.आर.एस बनाने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया जायेगा साथ ही दस्त से ग्रसित बच्चों को ओ.आर.एस के साथ जिंक टैबलेट के उपयोग करने के विषय में भी जानकारी दी जाएगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले के विभिन्न सामुदायिकध्प्रा0 स्वास्थ्य केंद्रो पर ओ.आर.एस पैकेट व जिंक की गोली पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करा दी गई है। दस्त की चपेट में आते ही बच्चों को ओ.आर.एस की साथ जिंक की गोली दें। इस अवसर पर डा. आर.एस सरोज, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय व डा. संदीप कुमार सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ रेनू सिंह, यूनिसेफ, अगंद शर्मा जौनपुर, रोशनी वर्मा आदि उपस्थित रहे।