दिनो दिन कलम लिखती गयी हम पढ़ते गये : आशीष उपाध्याय
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_283.html
सर्वप्रथम मै शिराज-ए-हिन्द डॉट कॉम की पाँचवी वर्षगाँठ पर इससे जुड़े सभी लोगो को आकाश भर बधाई देता हुँ...
ह्रदय प्रफुल्लित सा हो गया यह जानकर कि शिराज-ए-हिन्द डॉट कॉम ने अपने चार साल पूरे कर लिये...
दिनो दिन कलम लिखती गयी हम पढ़ते गये और आज चार वर्ष बाद जब हमने कलम की नोंख को इसलिये देखना चाहा कि कहीं ये नोख पुरानी न हो गयी हो तो मिला कि कलम की नोंख चलते चलते और धार-दार हो चुकी है इसकी लिखी हुयी हर बात बहुत दूर तक पहुँचने लगी है...
व्यक्तिगत अनुभव ऐसा रहा कि यदि कुछ दिनो तक किसी कारण-वश खबर न प्राप्त हो पाया हो तो दिमाग मे सिर्फ एक ही नाम आता है कि चलिये शिराज-ए-हिन्द डॉट कॉम पर चलते हैं..
और शिराज-ए-हिन्द डॉट कॉम हमे निराश भी नही करता है....
आशा ही नही वरन पूरी उम्मीद है कि आप ऐसे हम सभी को समाचारों से अवगत कराते रहें जरूरतमंदो की आवाज उठाते रहें कलम की ताकत दिखाते रहें...
सागर भर शुभकामनाओं सहित...
आपका
आशीष उपाध्याय
पूर्व छात्रनेता व वाणिज्य संकाय अध्यक्ष टी डी पी जी कॉलेज जौनपुर
सागर भर शुभकामनाओं सहित...
आपका
आशीष उपाध्याय
पूर्व छात्रनेता व वाणिज्य संकाय अध्यक्ष टी डी पी जी कॉलेज जौनपुर