प्रतापगढ़ के व्यवसाइयों की हत्या पर जायसवाल समाज सेवा समिति आक्रोशित
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_240.html
जौनपुर।
समीपवर्ती जनपद प्रतापगढ़ में गत दिवस जायसवाल समाज के दो सगे भाइयों की
गोली मारकर की गयी हत्या के विरोध में जौनपुर जायसवाल समाज सेवा समिति का
एक प्रतिनिधिमण्डल जिला प्रशासन से मिला। साथ ही महामहिम राज्यपाल के नाम
सम्बोधित 4 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन प्रेषित किया गया। इसके पहले जौनपुर
जायसवाल समाज सेवा समिति के जिलाध्यक्ष सर्वेश जायसवाल के नेतृत्व में
जौनपुर के सैकड़ों स्वजातीय बंधु कलेक्टेªट में एकत्रित हुये। इसके बाद
समिति का प्रतिनिधिमण्डल जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अधिकारी सिटी मजिस्टेªट
योगानन्द पाण्डेय से मिलकर उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के
माध्यम से समिति ने बताया कि प्रतापगढ़ के प्रतिष्ठित व्यवसायी श्याम सुन्दर
जायसवाल व श्याम मूरत जायसवाल के प्रतिष्ठान पर चढ़कर बदमाशों द्वारा गोली
मारकर हत्या कर दी गयी। समिति ने मांग किया कि मृतक के परिजनों को अविलम्ब
सुरक्षा प्रदान किया जाय। हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की जाय। परिवार को 1
करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता दी जाय। प्रदेश में व्यापारियों पर हो रहे
हमलों पर तत्काल अंकुश लगायी जाय। साथ ही समिति ने चेतावनी दी कि जायसवाल
समाज सहित व्यापारियों पर हो रहे आपराधिक वारदात पर अंकुश नहीं लगाया गया
तो हम सड़क पर उतर जायेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
प्रतिनिधिमण्डल में पूर्व जिलाध्यक्ष इं. विजय जायसवाल, महामंत्री
चन्द्रशेखर जायसवाल, सुरेन्द्र जायसवाल, श्रवण जायसवाल, विशाल जायसवाल,
संजय जायसवाल, दिलीप जायसवाल, पवन जायसवाल, आकाश जायसवाल, राधेरमण जायसवाल,
उमेश जायसवाल, धु्रव जायसवाल, आशुतोष जायसवाल, सत्य प्रकाश जायसवाल, ओम
प्रकाश सुदनीपुर, कृष्ण गोपाल जायसवाल, कृष्ण कुमार जायसवाल, राम आसरे
जायसवाल, अशर्फी जायसवाल, राजमणि जायसवाल सहित तमाम स्वजातीय बंधु शामिल
रहे।