धरने की सफलता के लिये शिक्षकों से मिला संघ का प्रतिनिधिमण्डल

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर 28 जुलाई दिन शनिवार को संघर्ष के द्वितीय चरण के कार्यक्रम के अनुक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय पर आयोजित धरने को सफल बनाने हेतु प्रान्तीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को दर्जनों विद्यालयों के शिक्षकों से जनसम्पर्क किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उक्त धरना ऐतिहासिक होगा। शिक्षकों की लम्बित व बहुप्रतिक्षित समस्याओं को पूरा कराने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि धरने में प्रान्तीय अध्यक्ष व शिक्षक विधायक चेत नारायण सिंह भी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने जनपद के सभी संघर्षशील शिक्षकों का आह्वान किया कि धरने में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं को निस्तारित कराने में अपना महति योगदान प्रदान करें। उन्होंने यह भी बताया कि धरना-प्रदर्शन हेतु जिला प्रशासन द्वारा लिखित अनुमति जिला विद्यालय कार्यालय परिसर में प्राप्त कर ली गयी है। प्रतिनिधिमण्डल में नरसिंह बहादुर सिंह, सरोज सिंह, सुधाकर सिंह, प्रमोद सिंह, अनिल यादव, सतीश सिंह, गजाधर राय, तेरस यादव, मो. आजम खा, चन्द्र प्रकाश दूबे सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।

Related

news 1253471165730007467

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item