अधिवक्ताओं की विश्वसनीयता पर खरा उतरा है शिराज़ ए हिन्द डॉट कॉम : राजन तिवारी
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_235.html
जौनपुर
।शहर के गणमान्य लोगों, जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक, अधिवक्ताओं और पुलिस
अधिकारियों ने खबरों की वस्तुपरकता और विश्वसनीयता को शिराज़ ए हिन्द डॉट कॉम
की विशेष पहचान बताया है। शिराज़ ए हिन्द डॉट कॉम के 5वें स्वर्णिम वर्ष में
प्रवेश करने पर मैं अपने अधिवक्ता भाइयों की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं देता
हूं और उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं ।
हिंदी
पत्रकारिता कोे शिराज़ ए हिन्द डॉट कॉम ने एक नया आयाम दिया है। समाचारों में
निर्भिकता, निष्पक्षता और विश्वसनीयता साफ झलकती है। जनता के सामने सच
लाने का प्रयास शिराज़ ए हिन्द डॉट कॉम की पहचान है।
मैं
स्थापना के समय से ही शिराजे हिंद डॉट कॉम का पाठक रहा हूं। पत्रकारिता के
जिन उद्देश्यों और सामाजिक सरोकारों को लेकर ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया
था, आज भी वह अपने उन्हीं सरोकारों पर कायम है। अंत में मैं एक बार फिर से शिराज़ ए हिन्द डॉट कॉम परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।