वृक्षारोपण से पर्यावरण महफूज रहेंगी : डा. अब्दुल कादिर

जौनपुर। मोहम्मद हसन इंटर व पीजी कॉलेज में सीओ सिटी नृपेंद्र सिंह व प्राचार्य डा. अब्दुल कादिर खां ने पौधरोपण किया। कादिर खां ने कहा, इससे पर्यावरण महफूज करने में मदद मिलेगी। मो. शहनवाज, डा. कमरुद्दीन, डा. शाहिदा परवीन, डा. जीवन यादव समेत अन्य शामिल रहे। शाहगंज आरपीएफ थाना परिसर में आरपीएफ प्रभारी संदीप कुमार यादव ने हमराहियों के साथ पौधरोपण किया। कहा कि  इस अभियान से लोगों में चेतना जग रही है। सिरकोनी क्षेत्र के बैरीपुर गांव स्थित सरस्वती निकेतन इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य दिनेश यादव ने विद्यालय प्रांगण में 21 पौधे लगाए। उन्होंने प्रत्येक बच्चों को भी कम से कम पांच पौधे लगाने का संकल्प दिलाया। यादव ने कहा कि वृक्षों को बचाए बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। गुड्डू यादव, विनय कुमार उपस्थित रहे। तेजी बाजार के जूनियर हाई स्कूल मयंदीपुर में पौधरोपण करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी संजय यादव ने  कहा कि इससे अब वृक्षों के प्रति आम लोगों की संवेदना बढ़ रही है। 

Related

news 5379067886165921527

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item