गज़ब : कोचिंग चलाने के प्रमाण पत्र पर चल रहा था विद्यालय

जौनपुर।  खंड शिक्षा अधिकारी बक्शा संजय यादव शुक्रवार को औचक निरीक्षण के दौरान तीन अमान्य विद्यालय बंद कराकर बच्चों को नजदीक के बेसिक स्कूलों में भेज दिया।
निरीक्षण में तेजी बाजार सुभाष चौक बरचौली स्थित गीतांजलि संकल्प  क्लासेज के पास कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को पढ़ाने की मान्यता नहीं मिली। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से कोचिंग चलाने का प्रमाण पत्र लिया गया है लेकिन छोटे बच्चों की कोचिंग क्लासेस या विद्यालय चलाने की मान्यता न होने से छोटे बच्चों को वापस भेज दिया गया। उदपुर स्थित होली चिल्ड्रन एकेडमी प्रबंधक मांगे जाने पर विद्यालय की मान्यता के कागजात नहीं दिखा सके। इस नाते विद्यालय बंद कराकर बच्चों को नजदीक के प्राथमिक विद्यालय में भेज दिया गया। इसी क्रम में इनामीपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक भी मान्यता के कागजात नहीं प्रस्तुत कर सके। इस स्कूल को भी बंद करा दिया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में यदि कोई अमान्य विद्यालय चलता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एनपीआरसी राकेश सिंह भी मौजूद रहे।

Related

featured 7552142439705071168

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item