मॉडल शॉप के विरोध में उतरे मोहल्ले के लोग
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_175.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद जनता को
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बहुत उम्मीदें है जिस तरह से
मुख्यमंत्री की कमान सँभालने के बाद एक्शन में आए मुख्यमंत्री योगी ने अवैध
रूप से (बिना लाइसेंस) चल रहे बूचड़खाने बंद करवाए, एंटी रोमियो दस्ते
द्वारा मनचलो और छेड़खानी करने वाले लोगों पर कार्रवाई करते हुए का कानून
व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कोई कसर नहीं बाकी नही रख रहे है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आम जन की भलाई के लिए दिन पर दिन कदम
उठाये जा रहे है। इन्हीं सब चीजों को देखते हुए आम जनता को भी मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार से उम्मीदें बढ़ गई है।
यदि हम सरकारी नियमों की बात करें तो किसी भी स्कूल-कॉलेज, अस्पताल, धार्मिक स्थल से 100 मीटर के दायरे में शराब की दुकान खोलना प्रतिबंधित है। सरकारी नियमों को ताक पर रखकर उत्तर प्रदेश में सरकारी नियमों की सरेआम धज्जियाँ उड़ाते हुए स्कूल-कॉलेज, अस्पताल, धार्मिक स्थल से 100 मीटर के दायरे से अंदर ही शराब की दुकानों को स्थानांतरित किया जा रहा है। आबकारी विभाग आँखों पर पट्टी बांधे है.
यदि हम सरकारी नियमों की बात करें तो किसी भी स्कूल-कॉलेज, अस्पताल, धार्मिक स्थल से 100 मीटर के दायरे में शराब की दुकान खोलना प्रतिबंधित है। सरकारी नियमों को ताक पर रखकर उत्तर प्रदेश में सरकारी नियमों की सरेआम धज्जियाँ उड़ाते हुए स्कूल-कॉलेज, अस्पताल, धार्मिक स्थल से 100 मीटर के दायरे से अंदर ही शराब की दुकानों को स्थानांतरित किया जा रहा है। आबकारी विभाग आँखों पर पट्टी बांधे है.
शराब की मॉडल शॉप खोले जाने का विरोध में उमरपुर नईगंज
मोहल्ले के लोगों ने क्षेत्राधिकार को बीते हफ्ते ही ज्ञापन सौंपा। इस
दौरान उन्होंने क्षेत्राधिकार को ज्ञापन सौंपते हुए शराब की मॉडल शॉप को
आबादी से दूर स्थानांतरित करने की मांग की है। नईगंज एलआईसी कें सामने एक
कलोनी है, यहां शिवमंदिर और दुर्गामंदिर तथा एक चिकित्सालय होंने कें कारण
से मॉडल शॉप के खुलने से क्षेत्र के लोग त्रस्त हों जायेंगे। गली में आए
दिन शराबी झगड़ा करगे। जिससे क्षेत्रवासियों का जीना दुश्वार हो जायेगा।
शॉप के पास कबाब-मीट की दुकान से महिलाओं व बच्चों का घर से निकलना मुश्किल
हो जायेगा। क्योंकि पिछली बार हॉलैंड माडल शाप खुलने कें कारण बहुत
परेशानियों का सामना करना पड़ा था।
क्षेत्रवासियों ने क्षेत्राधिकार से मॉडल शाप को आबादी के
बाहर स्थानांतरित करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में अमरजीत
सिंह,डॉ अश्विनी सिंह मनोज कुमार यादव,डॉ सत्येंद्र सिंह,किशुन कुमार निषाद
समेत सैकड़ों लोग विरोध कर रहे है।