ट्रक से कुचलकर बालक की मौत

जौनपुर। रामपुर बाजार क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़क के कारण ट्रक की चपेट में आने से एक   बालक की मौत हो गई। ग्रामीणों  ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बताते है कि बाइक से एक दंपति अपने 3 वर्षीय बालक के साथ घर जा रहे थे। क्षतिग्रस्त सड़क के कारण बाइक असंतुलित हो गई और बालक सड़क पर गिरकर जौनपुर की तरफ से आ रही ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे घटनास्थल पर ही बालक की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने ट्रक को क्षतिग्रस्त कर दिया। चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। इधर बालक के माता पिता भी घटना के बाद बेहोश हो गए। अजय बहादुर अपने 3 वर्षीय बेटे विवेक व पत्नी प्रीति के साथ अपने ससुराल जाईपुर थाना भदोही से घर कुल्हनामऊ थाना बक्शा बाइक से आ रहे थे। रामपुर बाजार में मेन मार्ग पर क्षतिग्रस्त सड़क होने के कारण असंतुलित होकर एक गड्ढे में गिर गए। जिससे 3 वर्षीय विवेक जौनपुर की तरफ से आ रही ट्रक के पहिये के नीचे चला गया। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गयीं।

Related

news 8420555602663830131

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item