माउण्ट लिटेरा जी स्कूल के बच्चों ने की गुरूओं की पूजा
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_115.html
जौनपुर। गुरू पूर्णिमा के अवसर पर माउण्ट लिटेरा
जी
स्कूल फतेहगंज में छात्र-छात्राओं ने स्कूल के गुरूओं की पूजा किया। साथ ही
उनके महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त किया। इस दौरान विद्यालय में
आयोजित समारोह में स्कूल हेड प्रतीक्षा सिंह ने बच्चों को गुरूजनों के
महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही कहा कि बिना गुरू के कोई आगे नहीं बढ़ सकता
है। जो भी ज्ञान आज हमको आपको मिला है, उसके माध्यम गुरू ही हैं, इसलिये
गुरू को ब्रह्मा, विष्णु व महेश का दर्जा दिया गया है। आप लोग हमेशा गुरू
को महत्व देंगे तो निश्चित रूप से सफलता पायेंगे। इसी क्रम में कोआर्डिनेटर
श्वेता मिश्रा ने गुरू के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डायरेक्टर
अरविन्द सिंह, विख्यात सिंह के अलावा नेहा सिह, हषर्वर्धन सिंह, कविता,
ममता, आनन्द सहित स्टाफ के सभी लोग उपस्थित रहे।