जर्जर इमारतें दे रही मौत की दावत

जौनपुर । देश में कई जगहों पर बिना मानक की बनी इमारतें बरसात में धराशाई हो जा रही हैं। ऐसे में नगर में भी कई ऐसी बिल्डिग हैं जो हर पल हादसे को दावत दे रही हैं। सबकुछ देखते हुए प्रशासनिक अमला पूरी तरह से मौन साधे हुए है। शहर के अंदर कई सरकारी भवन भी काफी जर्जर हैं। यहां तक सरकारी आवास भी रहने लायक नहीं है। इसके बाद भी कर्मचारी जर्जर आवास में रहने को मजबूर हैं। अनवरत हो रही बारिश में इस तरह के भवनों के गिरने का अंदेशा रहता है। इसके बाद भी प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। शहर में कई जगह तो मानक की अनदेखी कर ऊंची-ऊंची बिल्डिग बन गई हैं। इस तरह के भवनों को देखने से ही खतरा महसूस होता है। कुछ तो ऐसी बिल्डिग हैं जो निर्माण के बाद उसी तरह से वर्षों से खड़ी हैं। उसमें कोई रहता भी नहीं है। इसी तरह की शहर के व्यस्ततम इलाके ओलन्दगज मे राजभवन जर्जर जिसका कई हिस्सा गिर भी चुका  है। आलम यह है कि इस ऊंची बिल्डिग के लगभग हर फ्लोर पर जंगली घास उग आए हैं। आज तक लोग समझ ही नहीं पाए कि प्रशासन ने इसकी सुधि आज तक नहीं ली। बिल्डिग के ऐसे पड़े रहने से उसकी हालत काफी जर्जर हो गई है। इसी प्रकार हर मोहल्ले में जर्जर इतारतें है जिसके गिरने का खतरा बना हुआ है और आस पास के लोग भयजदा है। 

Related

news 4835798261164308271

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item