मारपीट में तीन घायल, मड़हा फूंका
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_100.html
जौनपुर। केराकत तहसील क्षेत्र के अकबरपुर ग्राम में कुत्ता मारने के विवाद को लेकर बात बढ़ गयी और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि एक मड़हा फूंका गया। बताते है कि कंचन बस्ती ग्राम अकबरपुर निवासी रामभजन का कुत्ता अनिल सरोज के खेत में पहुंच कर फसल को क्षति पहुंचा रहा था जिसपर अनिल ने कुत्ते को बेंट से मार दिया । जिसपर राम भजन के पुत्रों ने अनिल की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से आहत अनिल अपने मित्रों मनीष व ननकू को बुलाया और पुनः रामभजन के घर पहुंच गया । जिस पर रामभजन व उनके पुत्रों से दोबारा अनिल, मनीष व ननकु के बीच जमकर मारपीट हुई। उसी दौरान रामभजन के मड़हे में आग लग गई। राम भजन का कहना है कि आग अनिल व उसके दोनों साथियों ने लगाइए मामले की जानकारी पाते ही सरकी चैकी इंचार्ज मौका मुआयना करने मौके पर पहुंच गए। और तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत भिजवाया।