रोजगार मेले में 70 बेरोजगारों को मिला रोजगार
https://www.shirazehind.com/2018/07/70.html
जौनपुर । जिला सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, रोजगार मेले में कुल 232 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया, जिसमें में से 70 बेरोजगारों का चयन विभिन्न कम्पनियों में किया गया। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनी में एक्स जेन्ट एक्वा प्रा0लि0, एमबीटीकृषि मार्ट प्रा0लि0, विथुना फर्टिलाइजर्स प्रा0लि0, एलएण्ड टी फाइनेंश सर्विस, जयशक्ति बायो टेक्नोलॉजी प्रा0लि0, ग्रोवफार्स्ट प्रा0लि0, जिनकी शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट, स्नातक आदि के द्वारा कम्प्यूटर आपरेटर, ब्लाक ऑफिसर, सेल्स ट्रेनी, माइक्रो फाइनेंश ऑफिसर, सेल्स एक्जूकेटिव, एचआर के लिए साक्षात्कार के बाद 70 अभ्यर्थियों को चयन किया गया। एचआर मैनेजर विवेक सिंह, हिमांशू वर्मा, व एसए अंसारी एवं मेला प्रभारी शिवकुमार यादव तथा आर0पी0पाण्डेय, श्रीमती हसन फात्मा, श्रीमती आरती रानी, अजय, आनन्द त्रिपाठी, अशोक कुमार उपस्थित रहंे।
जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा अगस्त माह में रोजगार मेला‘‘ का आयोजन किया जायेगा। जिसमें 10 से अधिक निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियों प्रतिभाग करेगी।
जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा अगस्त माह में रोजगार मेला‘‘ का आयोजन किया जायेगा। जिसमें 10 से अधिक निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियों प्रतिभाग करेगी।