शिराज़ ए हिन्द डॉट कॉम वेबसाइट को 5 साल पूर्ण होने पर बहुत बहुत बधाई
https://www.shirazehind.com/2018/07/5_28.html
मेरा नाम मोहम्मद आमिर हैं और मैं जौनपुर ज़िले के Potariya गाँव का निवासी हूँ। मैं पिछले 4 सालों से शिराज़ ए हिन्द डॉट कॉम वेबसाइट पाठक हूँ और उसके माध्यम से मुझे अपने शहर का समाचार सबसे पहले मिल जाता है। शिराज़ ए हिन्द डॉट कॉम वेबसाइट को उसके 5 साल पूर्ण होने पर बहुत बहुत बधाई देता हुँ और इसी तरह आगे इसी प्रकार कार्य करने के लिए पूरी टीम के लिए प्रार्थना करता हूँ।