मारपीट में घायल वृद्ध की मौत, हत्या का मुकदमा

 जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के कूढ़ा गांव में एक सप्ताह पूर्व आम तोड़ने को लेकर हुई मारपीट में घायल वृद्ध की उपचार के दौरान गुरुवार को तड़के बीएचयू ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। घर पर शव रखकर परिजन हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे। मुकदमा दर्ज होने और भाजपा जिलाध्यक्ष के समझाने-बुझाने पर घंटों बाद ले जाकर शव की अंत्येष्टि की। गांव में घटना को लेकर जातीय तनाव के मद्देनजर पीएसी के जवान तैनात कर दिए गए हैं।
गत 13 जून को हुई मारपीट में दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गए थे। बीच-बचाव कर रहे शारदा प्रसाद तिवारी (76) को सिर में गंभीर चोट के कारण हालत नाजुक होने पर बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था। पुलिस ने शारदा तिवारी के पुत्र अखिलेश तिवारी व दयाराम यादव की तहरीर पर क्रास केस दर्ज किया था। गुरुवार को तड़के उपचार के दौरान शारदा प्रसाद तिवारी ने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद परिजन दोपहर शव घर लाए। आक्रोशित परिजनों ने कहा कि जब तक हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं किया जाएगा, वह अंत्येष्टि नहीं करेंगे।
पता चलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सीओ सदर विनय द्विवेदी के कई थानों की फोर्स के साथ आ गए। इस बीच, भाजपा के जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय व कांग्रेस नेता राकेश मिश्र मंगला ने भी आकर समझाया-बुझाया। सीओ के निर्देश पर थाना पुलिस ने पहले दर्ज मुकदमे को हत्या में तब्दील कर दिया तब घंटों बाद परिजन शव को दाह संस्कार के लिए ले गए। गांव में जातीय तनाव को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीएसी के जवान तैनात कर दिए गए हैं। आरोपितों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। 

Related

news 7094998277313259484

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item