Page

Pages

रविवार, 24 जून 2018

गोंड महासभा ने मनाया महारानी दुर्गावती का बलिदान दिवस

जौनपुर। अखिल भारतवर्षींय गोंड महासभा की जनपद शाखा द्वारा रविवार को गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाया गया। कलेक्टेªट परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ महारानी दुर्गावती के चित्र पर माल्यार्पण व उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। तत्पश्चात् केरारकोट मन्दिर सद्भावना पुल से एक विशाल शोभायात्रा निकाली गयी जो नगर भ्रमण करते हुये कलेक्टेªट पहुंचकर समाप्त हो गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये दयाशंकर गोंड ने कहा कि हमें अपने महापुरूष के इतिहास को याद करना होगा। इसी कड़ी में वाराणसी से आये राज नारायण गोंड ने महारानी दुर्गावती के इतिहास पर प्रकाश डाला। रामदुलार गोंड ने कहा कि गोंड समाज को और जागरूक करके संगठित करना होगा। डा. विजय गोंड ने समाज के युवाओं को संगठित होने पर बल दिया। इस अवसर पर राम दीवाल गोंड, सुरेन्द्र गोंड, अम्बिका गोंड, रतन गोंड, सुनील गोंड, जगदीश गोंड, जनार्दन गोंड, सतीश चन्द्र गोंड, डा. चन्द्रभान गोंड, राजनाथ गोंड, कलावती देवी, राजाराम गोंड सहित तमाम महिला, पुरूषु, युवक, बच्चे आदि उपस्थित रहे। अन्त में सदर तहसील अध्यक्ष विनोद गोंड ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें