जीएसटी से बाहर हो पेट्रोलियम: भाकपा

 जौनपुर। डीजल , पेट्रोल, रसोई गैस के मूल्य में की जा रही निरन्तर वृद्धि के विरोध में  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन आयोजित कर विरोध व्यक्त किया गया। इस अवसर पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने आरोप लगाया कि अन्र्तराष्ट्रीय बाजार में पेट्रलियम पदार्थो के मूल्य में निरन्तर गिरावट के बाद भी देश में डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस के मूल्य में लगातार वृद्धि हो रही है। पेट्रलियम पदार्थो के मूल्य वृद्धि के कारण मंहगाई में निरन्त वृद्धि हो रही है जिससे आम जनतास को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने कहा कि देश में जीएसटी लागू होने के बाद पेट्रोलियम पदार्थो को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा गया है। सरकार यह कृत्य आम जनता के साथ विश्वासघात है। वक्ताओं ने पेट्रोलियम पदार्थो को जीसटी के दायरे में शामिल करने की मांग करते हुए कहा कि इससे वर्तमान में सरकार द्वारा वसूल किये जा रहे टैक्स की धनराशि आधी हो जायेगरी जिससे आम जनमानस को राहत मिलेगी। कामरेड जय प्रकाश सिंह, सालिकराम, विजय राजभर, लालजी यादव, सुभाष पटेल, सोमारू राम यादव, मेवा लाल आदि वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये। अध्यक्षता रामजी मल्लाह, संचालन सुभाष गौतम ने किया। अन्त में महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया। 

Related

news 1267090319228677760

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item