Page

Pages

मंगलवार, 26 जून 2018

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन और उपजा ने किया शोक सभा

जौनपुर । श्रमजीवी पत्रकार यूनियन  की जिला कार्यालय मछलीशहर पड़ाव पर एक बैठक   विजय प्रकाश मिश्र  की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें प्रेसे फोटोग्राफर अनिल कुमार विश्वकर्मा की कैंसर रोग से हुई  असामयिक मृत्यु पर उपस्थित पत्रकारों द्वारा 2 मिनट का मौन रख कर शोक प्रकट किया गया और ईश्वर से पत्रकार के परिवार को इस दुख को सहन शक्ति प्र दान की प्रार्थना की गई । इस अवसर पर दीपक चिटकारिया ने कहा कि फोटोग्राफर अनिल कुमार विश्वकर्मा की मृत्यु पत्रकारिता जगत की एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने बताया कि श्री विश्वकर्मा माउथ कैंसर रोग से पीड़ित चल रहे थे। वे एक निर्भीक एवं कर्तव्य निष्ट फोटोग्राफर थे।  जिला मुख्यालय के सभी अखबारों के छायाकार एवं पत्रकार अनिल विश्वकर्मा से घटनाओं की फोटो लेने के लिए बराबर सभी उनसे ताल- मेल बनाये रखते थे और हम लोगों के बीच में जब  श्री विश्वकर्मा नही रहे जिनकीकमियां आजीवन हम लोगों को खलती रहेगी । संचालन महामंत्री  संतोष कुमार  सौंथालिया ने किया।    कैलाश नाथ सम्पादक , कैलाश नाथ मिश्र  ,प्रमोद कुमार पान्डेय ,  आदर्श कुमार ,डा0 यशवंत सिंह ,महेन्द्र गुप्ता ,ए के सिंह , जितेन्द्र दूबे , देवेश मिश्र ,मनीष गुप्ता, धीरज शुक्ल ,रियाजुल हक,अरूण कुमार यादव, मोहर्रम अली,डा यशवंत गुप्ता, दीपक मिश्र ,प्रेम प्रकाश मिश्र,प्रकाश चन्द्र शर्मा,  मो0 अब्बास ,चन्द्र मणि पान्डेय  ,आलोक सिंह शुभम् श्रीवास्तव, सन्तोश श्री वास्तव, सन्तोश यादव   ,जावेद रिजवी ,जुबेर अहमद .कफिल अहमद आदि पत्रकार उपस्थित रहे।
 इसी क्रम में उप्र जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उपजा  की एक बैठक मंगलवार को जिलाध्यक्ष डा0 ज्ञान प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में जौनपुर इकाई कार्यालय पालीटेक्निक चैराहे पर सम्पन्न हुई। जिसमें प्रेस फोटोग्राफर अनिल कुमार विश्वकर्मा की कैंसर रोग से हुई  असामयिक मृत्यु पर उपस्थित पत्रकारों द्वारा 2 मिनट का मौन रख कर शोक प्रकट किया गया और ईश्वर से प्रार्थना की गयी कि परि जनो को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इस अवसर पर डा0 ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि फोटोग्राफर अनिल कुमार विश्वकर्मा की मृत्यु पत्रकारिता जगत की एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने बताया कि ईमानदार प्रेस फोटो ग्राफर बहुत कम मिलते है । श्री विश्वकर्मा ने सदैव अपने दायित्व के प्रति इ्र्रमॉनदारी बरती और फोटोग्राफी करते समय कभी भेदभाव नहीं किया । श्री विश्वकर्मा सभी अखबारों के छायाकारो से ताल- मेल बनाये रखते थे। बैठक में पत्रकार शशिराज सिन्हा ,केके साहू,रत्नाकर विवेक मिश्रा अनिल सिंह सुनील सिंह राजेश याद,गौरव ,सुरेंद्र, जगदीश विश्वकर्मा चन्दन सुरेंद्र सिंह ,सहित अनेक पत्रकार उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें