गांवसभा की खुली बैठक न होने पर प्रभारी मंत्री नाराज, चौपाल में सेक्रेटरी निलम्बित

पुराने ढर्रे पर नहीं चलेगा काम, गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहती है सरकारः डा. जोशी
जौनपुर। गांव में खुली बैठक न होने की शिकायत पर प्रभारी मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश सिंह को निलम्बित करने का आदेश दे दिया। प्राथमिक विद्यालय पनिकपुरा भोसिला में आयोजित चौपाल में ग्रामीणों की शिकायत पर नाराजगी जाहिर करते हुये 45 दिन बाद गांव में पुनः चौपाल लगाकर विभागवार समीक्षा करने की बात कही। सरकारी योजनाओं के बारे में बताते हुये उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत सभी गरीबों को निःशुल्क गैस का कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है। 85 लाख किसानों का 38 हजार करोड़ रूपये कर्ज सरकार ने माफ किया है। पूर्व में सरकारी पैसा लाभार्थी के खाते में पहुंचने के बजाय बीच में रह जाता था। ऐसे में नरेन्द्र मोदी ने आपका जनधन खाता खुलवाकर पैसा सीधे खाते में भेजने का निर्णय लिया है। सपा-बसपा सरकारों में शौचालय का पैसा निकल गया लेकिन शौचालय बना नहीं लेकिन अब मोदी सरकार में शौचालय का पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में जायेगा। इस दौरान गांव में खाता खोलने के लिये कैम्प लगाने का निर्देश दिया। पेंशन न मिलने की शिकायत पर उन्होंने गांव में विधवा, वृद्धा, विकलांग पेंशन सहित विकलांग प्रमाण पत्र हेतु स्वास्थ्य शिविर आगामी 30 जून को लगाने का निर्देश दिया। जौनपुर में निःशुल्क डायलिसिस सेवा प्रारम्भ होने की जानकारी देते हुये उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत बीपीएल परिवार के सभी सदस्यों को गुर्दा, कैंसर, हृदय रोग सहित अन्य गम्भीर बीमारियों के इलाज के लिये प्रतिवर्ष 500000 रूपये मिलेंगे। यह सुविधा सरकारी व प्राइवेट सभी अस्पतालों में उपलब्ध होगी। पहले चरण में केवल वीपीएल परिवार लिये जायेंगे। बाद में सभी को इस योजना में शामिल किया जायेगा। गांव में स्वच्छता मिशन के अन्तर्गत शौचालय न बनने की शिकायत पर उन्होंने कहा कि आगामी 2 अक्टूबर तक सभी के खातों में शौचालय का पैसा पहुंच जायेगा। इसके लिये उन्होंने गांव में जनधन खाता खुलवाने के लिये कैम्प लगाने का निर्देश दिया। गांव के रामजीत उपाध्याय द्वारा बिजली कनेक्शन, ट्रांसफार्मर न मिलने, गांव में 5 की जगह केवल 3 ट्रांसफार्मर लगने व मात्र 20 कनेक्शन होने की शिकायत पर उन्होंने विद्युत विभाग को एक सप्ताह के अन्दर ट्रांसफार्मर लगाकर सभी पात्रों को निःशुल्क कनेक्शन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। आवास न मिलने व सूची में नाम न होने की शिकायत पर उन्होंने ग्रामीणों से खुली बैठक के बारे में पूछा तो ग्रामीणों ने खुली बैठक न होने की जानकारी के बाबत सेक्रेटरी पर गांव में न आने का आरोप लगाया। इस पर उन्होंने सेक्रेटरी को सस्पेंड करने व उनके पूरे 4 साल के कार्यकाल की जांच कराने का आदेश जिलाधिकारी को दिया। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी को कड़ी चेतावनी देते हुये कहा कि बिना खुली बैठक के योजनाओं का क्रियान्वयन कैसे किया? अपने ढर्रे में सुधार लायें, अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। ग्रामीणों से प्राप्त सैकड़ों शिकायतों को उन्होंने विभागवार भेजने का निर्देश देते हुये कहा कि 45 दिनों बाद पुनः गांव में कैम्प लगाकर सभी शिकायतें की विभागवार समीक्षा करूंगी। इस दौरान गांव में एक कुपोषित बच्चे को देखकर उन्होंने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी। इस अवसर पर जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी सहित तमाम प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी, ग्रामीण उपस्थित रहे।
इसी क्रम में बक्शा क्षेत्र के गैरीकला एवं पन्नी का पूरा में चौपाल लगाकर प्रो. जोशी ने विकास कार्यों की हकीकत जानी। गैरीकला में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन के लाभार्थियों से बात करते हुये गैस से भोजन बनाने के आवश्यक सुझाव दिया। साथ ही सौभाग्य योजना के तहत हर घर विद्युतीकरण करने का निर्देश दिया। इसी तरह प्रधानमंत्री जनधन योजना, बीमा योजना, मिशन इन्द्रधनुष, आयुष्मान भारत योजना, मुद्रा योजना, आवास योजना, पेयजल, पेंशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, स्वच्छ भारत मिशन योजना की समीक्षा करते हुये कहा कि हमारी सरकार बगैर भेदभाव के सभी का विकास कर रही है। गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहती है। इस अवसर पर जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी आलोक सिंह, जिला विकास अधिकारी दयाराम, उप कृषि निदेशक, डिप्टी पीडी आत्मा डा. रमेश चन्द्र यादव, जिलापूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह सहित तमाम अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related

news 9161487565213330639

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item