भीषण गर्मी में रूला रही बिजली

जौनपुर। केराकत तहसील क्षेत्र के मुफ्तीगंज ब्लॉक के मुर्तजाबाद फीडर के अंतर्गत  ग्रामीण अंचलों में बिजली इस समय आंख मिचैली खेल रही है।  कब आए और कट जाए इसका कोई भी शेड्यूल निर्धारित नहीं है। जहां एक तरफ सरकार दावा कर रही है कि ग्रामीण अंचलों में 18 घंटे बिजली दी जाएगी ,वहीं पर ग्रामीण अंचलों में 6 से 7 घंटे बिजली का मिलना और ऊपर से उसमें भी कटौती लगातार न मिलना , बीच बीच में कट जाना इनकी  कथनी और करनी में काफी अंतर नजर आता है । कहीं ऐसा तो नहीं कि इन सब से आजिज आकर आम जनता अपना गुस्सा आने वाले चुनाव में  में दिखाएं आखिर उसका खामियाजा किसको को भुगतना पड़ेगा। जहां एक तरफ लोग तल्ख गर्मी से परेशान है वहीं पर बिजली कटौती किए जाने से भी लोग परेशान हो रहे है।  जिससे आम जनमानस का जीवन काफी बिजली ना मिलने से परेशानी का सबब बना हुआ है ।    ग्रामीण जनता का आरोप है कि ग्रामीण अंचलों में बिजली मात्र 6 से 7 घंटे ही मिल पा रही है और उस पर भी कब आए और कब कट जाए इसका कोई भी पता नहीं है ।  एसडीओ ने बताया कि बिजली साढ़े तेरह  घंटे मिल रही है जिस पर कहीं ट्रांसफार्मर लगाने हैं कहीं पर कोई फाल्ट हो गए तो उसको ठीक करने  हैं जिसकी वजह से एक , दो घंटे बिजली की कटौती की जा रही है और ऊपर से हमें बिजली कम  मिल रही है । जितनी मिल रही है उतना देने का प्रयास किया जा रहा है।

Related

news 8014938396537287787

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item