एटीएस टीम ने की जबरदस्त छापेमारी, मचा हड़कंप

बदलापुर (जौनपुर) एटीएस महाराष्ट्र व वाराणसी की संयुक्त टीम गुरुवार को बदलापुर थाना क्षेत्र के कई गांवों में जमकर छापेमारी किया। हालांकि टीम को कोई सफलता नहीं मिल सकी। क्षेत्र में उसके द्वारा छापेमारी किये जाने से जहां अफरा-तफरी मची रही वहीं तरह-तरह के कयास भी लगाये जाते रहे।
संयुक्त टीम के चार सदस्य शाम चार बजे के करीब थाने पर पहुँचे जहां गुप्त मंत्रणा के बाद घनश्यामपुर पुलिस चौकी पर पहुँचे गये। जहां से एक सिपाही को साथ लेकर  टीम सर्वप्रथम नरेन्द्रपुर गाँव मे पहुँची जहां से कुछ देर बाद खाली हाथ लौटी। इसके बाद बटाऊबीर के आसपास के गांवों में भ्रमण किया। टीम की गतिविधियों से साफ जाहिर है कि वह किसी बड़े अपराधी या शातिर की तलाश में आयी है। हालांकि टीम कुछ भी बताने से साफ मना किया। हालांकि की चर्चाओं की माने तो मुंबई में कोई व्यक्ति इनके हाथ चढ़ा है। जिसका आधार कार्ड नरेंद्रपुर गांव का बना है। शायद उसी तलाश में यहां आयी है। चौकी प्रभारी अजय पांडेय का कहना है कि टीम के साथ एक सिपाही चल रहा था जिसे बटाऊबीर में उतार दिया गया। किस लिए टीम आयी थी इसका पता नहीं लग सका। उधर प्रभारी निरीक्षक इससे पूरी तरह अनभिज्ञ हैं। उनको किसी तरह की जानकारी नहीं है। फिलहाल जो भी पूरे घटनाक्रम को लेकर  चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। एटीएस क्यों आयी, किसको पकड़ना चाहती है अथवा वह किस अपराध में ससंलिप्त है पर कयास लगा रहे हैं।

Related

news 3499937601770212717

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item