खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने की छापेमारी, भारी मात्रा में दोहरा बरामद

जौनपुर। लाइनबाजार तिराहे पर देशी शराब की दुकान के समाने पप्पू की पान की दुकान पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने आज करीब तीन छापेमारी करके भारी मात्रा में प्रतिबंधित दोहरा बरामद किया है। छापेमारी की कार्यवाही से दोहरा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। दुकान के बाद दुकानदार के घर पर भी टीम धमक गयी है। इस दुकान पर टीम ने दूसरी बार कार्यवाही किया।
मालूम हो कि माउथ कैंसर की जननी दोहरा नामक मादक प्रदार्थ के खिलाफ शिराज ए हिन्द डाॅट काम , पत्रकार राजकुमार सिंह, अधिवक्ता विकास तिवारी और युवा समाजसेवी पकंज सोनकर ने एक अभियान चलाकर उस पर प्रतिबंध लगाने का काम किया था। आज विभाग द्वारा की गई छापेमारी में कुल सौ पैकेट दोहरा बरामद हुआ। टीम ने दस पैकेट नमूना के लिए सील करके अपने साथ ले गयी बाकी दोहरा को मौके पर नष्ट करा दिया। टीम को दोहरा व्यापारी ने बताया कि मै दोहरा नही बनाता बल्की दूसरे से खरीदकर बेचता हूं। अधिकारियों ने दुकानदार को तीन दिन के भीतर आपूर्तिकर्ता का नाम और ठीकाना बताने का आदेश दिया है। साथ चेतवानी दिया गया कि यदि तीन दिन भीतर नही बताया तो उसकी दुकान को सील कर दिया जायेगा। प्रतिबंध के बावजूद स्वीट प्वाइजन के कारोबारी खुलेआम दोहरा बेच रहे है। खाद्य सुरक्षा विभाग समय समय पर दोहरा की दुकानो पर छापेमारी करके भारी मात्रा में दोहरा बरामद करती रहती है इसके बावजूद इसके कारोबारियों में जरा सा भी डर नही है। जरूरत है ऐसे दोहरा करोबारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही किया जाय तभी इस पर पूरी तरह से लगाम लग सकता है।

Related

news 8459281161416006014

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item