एक साथ दो डीपीआरओ पहुंचे दफ्तर, पूरे दिन होती रही चर्चा
https://www.shirazehind.com/2018/06/blog-post_957.html
जौनपुर। विकास भवन में आज उस समय चर्चाओ का माहौल कायम हो गया जब एक आफिस में दो अधिकारी पहुंच गये। इस बात की जानकारी शिराज़ ए हिन्द डॉट कॉम को हुई तो टीम कार्यालय पहुंचकर समाचार कवरेज पहुंच गये। यह चर्चाए खास रहा जिला पंचायत राज अधिकारी का दफ्तर। बुधवार को इस कार्यालय के नये अधिकारी अपना कार्यभार ग्रहण करने के बाद आज कार्यालय में मौजूद रहकर अपना काम काज निपटा रहे थे इसी बीच इस कुर्शी पर तैनात पूर्व डीपीआरओ ने अपने तबादले का हाईकोर्ट से स्टे आर्डर लेकर कार्यालय पहुंच गये।
उत्तर प्रदेश शासन ने 15 जून को जिला पंचायत राज अधिकारी सुधीर श्रीवास्तव का तबादला एटा जिले के लिए कर दिया। यहां पर फैजाबाद में तैनात सभाजीत पाण्डेय को नया डीपीआरओ नियुक्ति कर दिया। तबादला होकर आये सभाजीत ने कल अपना कार्यभार सम्भाल लिया। उधर एटा भेजे गये सुधीर श्रीवास्तव अपने तबादले के खिलाफ हाईकार्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने उनके तबादले पर स्टे आर्डर पारित करते हुए प्रमुख सचिव पंचायती राज को 15 दिन के भीतर अपना प्रत्यावेदन प्रस्तुत करें। शिराज़ ए हिन्द डॉट कॉम ने पूर्व डीपीआरओ आज कार्यालय आने के पीछे जानकारी मांगी गयी तो उन्होने कहा कि मै छुट्टी पर था इसी बीच मेरा तबादला कर दिया गया मै इसके खिलाफ हाईकोर्ट की शरण में गया था कल कोर्ट से मेरे तबादले का स्थगन आदेश मिला है मै उसे डीएम और सीडीओ को देने आया था । हलांकि बार बार वे यह भी कह रहे थे मै यहां पर नौकरी उच्चाधिकारियों की मर्जी से करना चाहता हूं। उनसे मौजूदा तैनाती स्थल की बारे में पुछा गया तो उन्होने कहा कि फिलहाल अभी मैं छुट्टी पर हूं।
उत्तर प्रदेश शासन ने 15 जून को जिला पंचायत राज अधिकारी सुधीर श्रीवास्तव का तबादला एटा जिले के लिए कर दिया। यहां पर फैजाबाद में तैनात सभाजीत पाण्डेय को नया डीपीआरओ नियुक्ति कर दिया। तबादला होकर आये सभाजीत ने कल अपना कार्यभार सम्भाल लिया। उधर एटा भेजे गये सुधीर श्रीवास्तव अपने तबादले के खिलाफ हाईकार्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने उनके तबादले पर स्टे आर्डर पारित करते हुए प्रमुख सचिव पंचायती राज को 15 दिन के भीतर अपना प्रत्यावेदन प्रस्तुत करें। शिराज़ ए हिन्द डॉट कॉम ने पूर्व डीपीआरओ आज कार्यालय आने के पीछे जानकारी मांगी गयी तो उन्होने कहा कि मै छुट्टी पर था इसी बीच मेरा तबादला कर दिया गया मै इसके खिलाफ हाईकोर्ट की शरण में गया था कल कोर्ट से मेरे तबादले का स्थगन आदेश मिला है मै उसे डीएम और सीडीओ को देने आया था । हलांकि बार बार वे यह भी कह रहे थे मै यहां पर नौकरी उच्चाधिकारियों की मर्जी से करना चाहता हूं। उनसे मौजूदा तैनाती स्थल की बारे में पुछा गया तो उन्होने कहा कि फिलहाल अभी मैं छुट्टी पर हूं।