सभी सेंटर खुलना अनिवार्य: सीएमओ

जौनपुर। बीरीबारी सामुदायीक स्वास्थ्य केंद्र डोभी के प्रांगण में नवीन गर्भ निरोधक का अभिमुखीकरण का एक दिवसीय प्रशिक्षण एएनएम आशा कार्यकत्री के लिए  चलाए जा रहे कार्यक्रम को संबोधित  करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने कार्यकत्रियों को निर्देशित किया और बताया कि क्षेत्र के सभी सेंटर खुलना अनिवार्य है। अस्पताल की साफ सफाई व सिस्टम की सराहना करतेहुए उपस्थित डाक्टरों की प्रसंशाकी। महिला जनरल वार्ड व हाल , प्रतीक्षालय में लगे एल सीडीटीवी आडियो विडियो व डिजिटल कैमरा केसिस्टम काउद्घाटन मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राम जी पांडेय नेकिया और बताया कि अस्पताल के अंदर लगे सभी चलचित्र पर परिवार नियोजन व स्वास्थ्य संबंधित कार्यक्रम हमेशा दिखा या जाएगा जिससे मरीजों का मन बहला रहे। इस अवसर चिकित्साधिक्षक डा0एस क ेवर्मा,डामनोज सिंह, डा0 प्रवीण कुमार डा0आर पी मौर्य ज्ञानचंद डा0 गायत्री सिंह अरुण सिंह सहित अन्य लोग  मौजूद थे।

Related

news 5188666606365259186

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item