Page

Pages

शनिवार, 23 जून 2018

आसमान से बरस रहा है आग, तड़पा रही बिजली

जौनपुर। एक तरफ तो आसमान से आग बरस रही है तो दूसरी तरफ बिजली की कटौती लोगों को परेशान कर रही है। रात में हो रही बार बार कटौती से लोगों की नींद खराब हो रही है। शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र सभी जगह परेशानी है। विद्युत विभाग के कर्मचारी फाल्ट और ओवर लोडिग को कारण बता रहे हैं। वैसे तो शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बीस घंटे बिजली आपूर्ति दिए जाने का फरमान है, लेकिन 14-15 घंटे ही आपूर्ति मिल पा रही है। हालांकि कागजों में आपूर्ति को पूरा दिखाया जा रहा है।  दो दिन से रात को ही शहर के कई क्षेत्र में कई बार बिजली गई।  ज्ञात हो कि शासन की ओर से जिले के शहरी क्षेत्र में 20 घंटे एवं ग्रामीण क्षेत्र में 16 घंटे बिजली आपूर्ति दिए जाने का शैड्यूल है, लेकिन शहर क्षेत्र की जनता को बमुश्किल 14-15 घंटे आपूर्ति मिल पा रही है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 10 से 12 घंटे ही बिजली आपूर्ति मिल पा रही  ।  कस्बा क्षेत्रों में सुबह के समय की जा रही बिजली कटौती के कारण लोग पानी तक नहीं भर पाते हैं। उन्हें दूर-दराज जाकर हैंडपंपों से पानी भरना पड़ता है।   रात में बिजली कटौती के चलते लोग देर रात तक जागते रहते हैं। सुबह देर से उठते हैं तो बिजली नहीं होती है। ऐसे में वे पानी नहीं भर पाते हैं। जहां एक ओर बिजली आपूर्ति शैडयूल के अनुसार नहीं मिल पा रही है। वहीं दूसरी ओर जिलेभर में लो-वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ता जूझ रहे हैं। लो-वोल्टेज की समस्या होने के कारण लोग बुरी तरह बेहाल हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से लो-वोल्टेज की समस्या दूर कराए जाने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें