महुआ के सबसे बड़े रियल्टी शो में जौनपुर के रोहित ने लहराया परचम
https://www.shirazehind.com/2018/06/blog-post_896.html
जौनपुर।
महुआ प्लस के सबसे बड़े रियल्टी शो ‘डांस घमासान’ में जौनपुर जैसे छोटे शहर
के रोहित राव ने अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन करते हुये अपना जलवा
बिखेर दिया। यही कारण रहा कि वे 30 हजार से अधिक प्रतिभागियों में सबको
पछाड़ते हुये टाप 30 में जगह बनाये। डांस घमासान में रोहित का कारवां
निरन्तर आगे बढ़ता गया जिसके चलते रोहित ने टाप 30 के बाद टाप 24, टाप 15 को
पार करते हुये टाप 13 में भी जगह बन लिया। प्रत्येक शनिवार व रविवार को
महुआ प्लस चैनल पर प्रसारित होने वाले इस कम्पटीशन के बारे में जौनपुर के
इस होनहार कलाकार ने बताया कि टाप में चयनित होने के लिये 30 हजार से अधिक
प्रतिभागी अपना किस्म आजमाये थे जिनका उत्तर प्रदेश व बिहार के कई जनपदों
में ऑडिशन हुआ था। श्री राव ने बताया कि आधा दर्जन राउण्ड शो करने में जहां
काफी घबराहट हो रही थी, वहीं तमाम नामचीन कलाकारों के बीच रहने से बहुत
अनुभव भी मिला। जौनपुर नगर के ओलन्दगंज में एक छोटा सा डांस स्कूल चलाने
वाले रोहित ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में भोजपुरी कलाकार सीमा सिंह,
कोरियोग्राफर कानू दा, प्रोड्यूशन सौरभ कुमार, पवन दुबे, कुन्दन सिंह, अमर
सिंह सहित तमाम नामचीन कलाकारों की उपस्थिति रही। बचपन से ही डांस के प्रति
रूचि रखने वाले रोहित राव के उक्त डांस घमासान में इतने ऊंचे पायदान पर
पहुंचने से जहां उनके परिजनों व शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गयी है,
वहीं जौनपुर के डांस कलाकारों में आगे बढ़ने की जज्जा भी समाहित हुआ है।