देवेंद्र पांडे बने उन्नाव के डीएम

लखनऊ। योगी सरकार ने शनिवार देर शाम प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 7 आईएएस अफसरों को नई तैनाती दी है। नियुक्ति विभाग की तरफ से जारी तबादला सूची के अनुसार इस फेरबदल में कई जिलाधिकारियों को इधर-उधर किया गया है। वहीं कुछ अधिकारियों को शासन में विशेष सचिव बनाया गया है। इस फेरबदल में निदेशक सूडा रहे देवेंद्र पांडे को उन्नाव का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। सूत्रों का कहना है कि निदेशक सूडा के रूप में बेहतर काम करने वाले देवेंद्र पांडे को इनाम दिया गया है और उन्हें उन्नाव का नया जिलाधिकारी बनाकर भेजा गया है। इसी तरह सुरेंद्र सिंह जिलाधिकारी कानपुर को जिलाधिकारी वाराणसी के पद पर भेजा गया है, जबकि वाराणसी के जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्रा को वहां से हटाकर विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग भेजा गया है। इसी तरह मुख्य सचिव के स्टाफ अफसर रहे विजय विश्वास पंत को कानपुर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। जिलाधिकारी उन्नाव रहे रवि कुमार एनजी को आगरा का नया डीएम बनाया गया है, जबकि जिलाधिकारी आगरा रहे गौरव दयाल को विशेष सचिव पर्यटन विभाग एवं प्रबंध निदेशक राज्य पर्यटन विकास निगम उत्तर प्रदेश अपर मुख्य परियोजना निदेशक वर्ल्ड बैंक प्रोजेक्ट टूरिज्म लखनऊ के पद पर भेजा गया है। वहीं अखंड प्रताप सिंह विशेष सचिव पर्यटन विभाग को विशेष सचिव खाद्य एवं रसद नागरिक आपूर्ति के पद पर तैनात किया गया है।

Related

news 7543135236778222217

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item