वरिष्ठ छायाकार अनिल विश्वकर्मा के निधन पर चहुंओर हुईं शोकसभाएं
https://www.shirazehind.com/2018/06/blog-post_813.html
जौनपुर।
जनपद के वरिष्ठ छायाकार अनिल विश्वकर्मा के निधन पर शोकसभाओं का दौर जारी
है। कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझते हुये बीते रविवार को उन्होंने
अंतिम सांस ली। जनपद की तमाम पत्रकार संगठनों सहित स्वयंसेवी संस्थाओं ने
श्री विश्वकर्मा के निधन पर शोक जताते हुये उनके आत्मा की शान्ति के लिये
ईश्वर से प्रार्थना किया। साथ ही परिजनों को इस महान दुख को सहन करने की
शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना किया।
सम्पादक
मण्डल जौनपुर के अध्यक्ष जय प्रकाश मिश्र की अध्यक्षता में शोकसभा हुई
जहां उपस्थित सभी सम्पादक ने दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से
प्रार्थना किया। साथ ही गोमती जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. राम
सिंगार शुक्ल गदेला की अध्यक्षता में हुई शोकसभा में उपस्थित सभी पत्रकारों
ने शोक जताया। साथ ही परिजनों को इस महान दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान
करने के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया। इसी क्रम में जौनपुर पत्रकार संघ,
जौनपुर इलेक्ट्रानिक मीडिया संघ, भारत प्रेस परिषद सहित तमाम पत्रकार
संगठनों ने श्री विश्वकर्मा की मौत पर दुख जताया।
इसी
क्रम में टीबी हास्पिटल मार्ग पर स्थित एक समाचार पत्र के कार्यालय पर हुई
बैठक में श्री विश्वकर्मा के निधन पर शोक जताया गया। साथ ही दो मिनट का
मौन धारण करके उनके आत्मा को शान्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना
किया गया। इस अवसर पर सम्पादक अरविन्द पटेल के अलावा बृजनन्दन स्वरूप, आरसी
पटेल, राजकुमार बेनवंशी, लक्ष्मी नरायण मौर्य, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, अमर
बहादुर चौहान, अजय पटेल, विकास चौरसिया, मनीष जायसवाल, राकेश शर्मा, इजहार
हुसैन, शैलेन्द्र यादव सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।