ग्रामीणों ने जम कर लगाया चकबन्दी अधिकारिओ के खिलाफ नारा

जौनपुर।  धर्मापुर विकास खण्ड के कुरेथू गांव में बुधवार को जम कर हंगामा हुआ मामला चकबन्दी से जुड़ा था ग्रामीणों का आरोप है की चकबन्दी बिभाग के ए सी ओ द्वारा गांव के ही रिश्तेदार के खेत के पास चकबन्दी में खेल कर के ग्राम समाज की कटान की कई बीघा जमीन बैठा दी गई साथ ही बिना नोटिस के कई किसानो का खेत बदल दिया गया साथ ही कुछ किसानो का मानना है की  शासन द्वारा 15 अप्रैल से 15 जून तक चकबन्दी की निर्धारित तिथि है जिसमे चकबन्दी प्रक्रिया के तहत कब्जा परिवर्तन किया जा सकता है क्यों की इस दौरान किसानो के खेत खाली रहते है कुछ किसानो ने इस समय खेत में मक्का और धान की नर्सरी बना ली है जबकि चकबन्दी बिभाग द्वारा अब यह कार्य जबरन पुलिस की मदत से किया जा रहा है जिससेअक्रोशित ग्रामीणों ने चकबन्दी पुनः से कराने की बात को लेकर हंगामा किया सुचना पाकर मौके पर पहुंचे नायाब तहसीलदार मान्धाता प्रसाद सिंह क्षेत्राधिकारी केराकत दिग्विजय सिंह और केराकत चंदवक जलालपुर महिला थानाध्यक्ष और भारी संख्या में पी एस सी बल मौजूद हो गए उनकी उपस्तिथि में ग्रामीणों और प्रसाशन के बीच बैठक शुरू हो गई करीब तीन घण्टे बाद यह नतीजा निकाला गया की अगर रबिवार तक ग्रामीणों द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर चकबन्दी आयुक्त या जिलाधिकारी द्वारा चकबन्दी पुनः करवाने का आदेश आ गया तो नए सिरे से चकबन्दी की प्रक्रिया शुरू होगी अन्यथा रबिवार को पुनः पुरानी चकबन्दी की जायेगी जबकि प्रधान ने आरोप लगाया की फर्जी ढंग से मेरी और ग्रामीणों के हस्ताक्षर करवा कर चकबंदी की प्रक्रिया में धांधली की है

Related

news 3570375492146383594

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item