एसडीएम सदर ने किया तहसील का औचक निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2018/06/blog-post_680.html?m=0
जौनपुर। उपजिलाधिकारी प्रियंका प्रियदर्शिनी ने बताया कि
तहसीलदार सदर आशाराम वर्मा, नायब तहसीलदार मान्धाता सिंह के साथ तहसील
कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमे राजस्व कर्मियों के कार्यालय
में साफ-सफाई धारा 24, धारा 41 की फाइलों के निरीक्षण में अनियमतता पाई
गयी। जिसमें रारी क्षेत्र में धारा 24 की 70 व धारा 41 की 35 फाइल, मल्हनी
क्षेत्र में धारा 24 की 217 फाइल, बक्सा क्षेत्र में धारा 24 की 91 फाइल
एवं पथरगड्डी की 13, जफराबाद की धारा 41 की 10 फाइल, धारा 24 की 104 फाइल,
शहर क्षेत्र में धारा 41 की 93 फाइल, धारा 24 की 46 फाइल, सरेमू क्षेत्र
में धारा 24 की 76 फाइल लम्बित पायी गयी। जिसपर उपजिलाधिकारी द्वारा
नाराजगी व्यक्त की गई तथा लम्बित फाइलों को 15 दिनों के अन्दर निस्तारित
करने का निर्देश दिया। समय सीमा के अन्दर फाइलों का निस्तारण न किये जाने
पर सम्बन्धित कर्मचारियों को दण्डित किया जायेगा।