एसडीएम सदर ने किया तहसील का औचक निरीक्षण

 जौनपुर।  उपजिलाधिकारी प्रियंका प्रियदर्शिनी ने बताया कि तहसीलदार सदर आशाराम वर्मा, नायब तहसीलदार मान्धाता सिंह के साथ तहसील कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमे राजस्व कर्मियों के कार्यालय में साफ-सफाई धारा 24, धारा 41 की फाइलों के निरीक्षण में अनियमतता पाई गयी। जिसमें रारी क्षेत्र में धारा 24 की 70 व धारा 41 की 35 फाइल, मल्हनी क्षेत्र में धारा 24 की 217 फाइल, बक्सा क्षेत्र में धारा 24 की 91 फाइल एवं पथरगड्डी की 13, जफराबाद की धारा 41 की 10 फाइल, धारा 24 की 104 फाइल, शहर क्षेत्र में धारा 41 की 93 फाइल, धारा 24 की 46 फाइल, सरेमू क्षेत्र में धारा 24 की 76 फाइल लम्बित पायी गयी। जिसपर उपजिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई तथा लम्बित फाइलों को 15 दिनों के अन्दर निस्तारित करने का निर्देश दिया। समय सीमा के अन्दर फाइलों का निस्तारण न किये जाने पर सम्बन्धित कर्मचारियों को दण्डित किया जायेगा।

Related

news 4221657051301240030

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item