नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ, योग व विराट संस्कार महोत्सव सम्पन्न

जौनपुर। गायत्री प्रज्ञा मण्डल महिला मण्डल जज कालोनी के प्रांगण में आयोजित चतुर्दिवसीय नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं योग तथा विराट संस्कार महोत्सव का बुधवार को समापन हो गया। अंतिम दिन प्रातः 5 से साढ़े 6 बजे तक देव संस्कृति विश्वविद्यालय से प्रशिक्षित योगाचार्य अभिषेक मिश्र ने विभिन्न उपयोगी आसनों व प्राणायामों को करने की विधि बताया। तत्पश्चात् साढ़े 8 बजे से यज्ञ एवं संस्कारों का क्रम चला जो लगभग 2 बजे तक चला। यज्ञ की पूर्णाहुति में शहर सहित आस-पास व सुदूर ग्रामीणांचलों के अलावा वाराणसी से तमाम श्रद्धालुओं ने भागीदारी किया। इस दौरान शान्तिकुंज से आयी संतों की टोली के प्रमुख आचार्य राजकुमार भृगु ने कहा कि यज्ञ हमें सतत प्रेरणा देता है कि हम अपनी अज्ञात जनित कुवृत्तियों व बुरे कर्मों को सत्य व ज्ञान की अग्नि से नष्ट करते रहें। यज्ञ के पश्चात् प्रसाद का वितरण हुआ। सायंकाल 6 बजे से दीपयज्ञ का आयोजन हुआ। इसके बाद संयोजक देशबंधु पद्माकर मिश्र ने कहा कि जिस प्रकार लघु सामर्थ्य होते हुये भी नन्हा दीप अपनी अन्तिम श्वास तक अंधकार से लड़ता है, ठीक उसी प्रकार हमें भी सदैव अपनी अन्तर्मन की कमजोरियों व बुराइयों से सतत संघर्ष करते रहना चाहिये। पूर्व चेयरमेन दिनेश टण्डन के मुख्य अतिथित्व में आयोजित कार्यक्रम में सुनील मिश्रा, आनन्द मिश्र, देवेन्द्र राय, विजय राघवेन्द्र मिश्र, ऋचा साहू, शिखा साहू, शीला, तारा, मुन्नी साहू, राकेश बरनवाल, शान्तनू सिंह, दिनेश सिंह, मालती सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 5640008228188687127

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item