जौनपुर।
जनपद के केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के खटहरा निवासी आधा दर्जन लोगों ने
मंगलवार को जिलाधिकारी के दरबार में पहुंचकर न्याय की गुहार लगायी है।
जिलाधिकारी को दिये गये पत्रक के अनुसार उक्त गांव में सांसद निधि से खड़ंजा
लगाया गया था। खड़ंजे का मरम्मत कार्य हो रहा था कि गांव के रोजगार सेवक
राजेश सहित बृजेश व लालजी अपने घर के सामने खड़ंजे को उखाड़ दिया। इतना ही
नहीं, उसमें जो ईंट लगायी गयी थी, उसको अपने घर के उपयोग में लगा दिये। साथ
ही हम लोगों के घर के सामने लगाये जा रहे खड़ंजे को नहीं लगा रहे हैं।
उल्टे केराकत कोतवाली को भ्रमित करके मुकदमा भी दर्ज करवा दिये। पीड़ितों के
अनुसार वह न खड़ंजा उखाड़े हैं और न ही मरम्मत कार्य में कोई बाधा उत्पन्न
किये हैं। राजेश यादव की शह पर हम लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा
उत्पन्न कराने का मुकदमा दर्ज कराया गया है जो एकदम गलत है। पीड़ितों ने
जिलाधिकारी से उक्त प्रकरण की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने
की मांग किया है। शिकायतकर्ताओं में संजय कुमार, संतोष कुमार, अजय कुमार,
राम आसरे, नान्हू, विनय, लुटावन हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें