पूर्वांचल विश्वविद्यालय में निकली योग यात्रा
https://www.shirazehind.com/2018/06/blog-post_598.html?m=0
जौनपुर।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में योग दिवस की पूर्व संध्या पर
परिसर में योग यात्रा निकाली गई। विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आचार्य डॉ राजीव भगवन चेन्नई एवं कुलपति
प्रोफ़ेसर डॉक्टर राजाराम यादव ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा प्रारंभ की।
कार्यक्रम
में मुख्य अतिथि आचार्य डॉ राजीव भगवन ने कहा कि आज पूरा विश्व योग के
प्रति समर्पित हो गया है। योग हमें नए तरीके से जीने वह सोचने की राह
दिखाता है। कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर राजाराम यादव ने कहा कि योग भारत की
परंपरा से जुड़ा हुआ है। योग के माध्यम से हम अपने मन को शुद्ध कर सकते है।
योग
यात्रा में विश्वविद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी , कर्मचारी वह उनके
परिवारीजन बड़ी संख्या में शामिल हुए। यात्रा में शामिल लोगों ने योग को
अपने जीवन से जुड़ने का संकल्प लिया। मुक्तांगन में मुख्य अतिथि डॉ भगवन
एवं कुलपति द्वारा पौधरोपण किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन
हुआ।कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ सुजीत कुमार जायसवाल, प्रो अजय द्विवेदी,
प्रो वी डी शर्मा, डॉ मनोज मिश्र, डॉ राकेश यादव, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर,
डॉ राज कुमार सोनी समेत तमाम लोग मौजूद रहे। सञ्चालन संजय श्रीवास्तव ने
किया।